यदि हम लोग भी गहराई से विचार करे तो हमारा जीवन भी अमूल्य है लेकीन बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो इसकी कीमत सब्जी बेचने वाली महिला की तरह बहुत कम आंक लेते हैं। इसलिए अपने आप को कभी अयोग्य नहीं समझना चाहिये भगवान कभी कोई खराब चीज नहीं बनाता है इसलिए अपने आप पर गर्व करना चाहिये और अपनी सही कीमत लोगों को जरूर दिखानी चाहिये।
हम अपने देश के लिए आज़ादी चाहते हैं, पर दूसरों का शोषण कर के नहीं , ना ही दूसरे देशों को नीचा दिखा कर….मैं अपने देश की आजादी ऐसे चाहता हूँ कि अन्य देश मेरे आजाद देश से कुछ सीख सकें , और मेरे देश के संसाधन मानवता के लाभ के लिए प्रयोग हो सकें।
Jalne Do Zamane Ko Chalo Ek Saath Chalte Hain,
Nayi Duniya Basane Ko Chalo Ek Saath Chalte Hain,
जलने दो ज़माने को चलो एक साथ चलते हैं,
नयी दुनिया बसाने को चलो एक साथ चलते हैं,