Is Kadar Dil Ko Dukhana Achha Nahi Hota,
Har Kisi Se Yun Dil Ko Lagana Achha Nahi Hota,
इस कदर दिल को दुखाना अच्छा नहीं होता,
हर किसी से यूँ दिल को लगाना अच्छा नहीं होता,
महात्मा बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ था और बुद्ध को गौतम के नाम से भी जाना जाता है महात्मा बुद्ध का जन्म करीब 2500 वर्ष पूर्व राजा शुद्धोदन के यहाँ पर हुआ था| बुद्ध जी की माता का नाम महामाया था। बुद्ध जी का विवाह यशोधरा से हुआ था जिनसे एक पुत्र हुआ जिनका नाम राहुल था। सिद्धार्थ मन घर में नहीं लगता था।