Garuda Purana: इन 6 चीजों को देखने से बदल जायेगा आपका जीवन, होंगे पुण्य के भागीदार-
दोस्तों हमारे हिन्दू धर्म में पुराणों की विशेष महत्ता है वैसे तो हिन्दू धर्म में कुल 18 पुराण हैं लेकिन गरुड़ पुराण का विशेष महत्व है। गरुड़ पुराण भगवान विष्णु जी को समर्पित है क्योंकि भगवान विष्णु जी का वाहन गरुड़ है, गरुड़ पुराण में व्यक्ति के जन्म से लेकर उसकी मौत के बाद का वर्णन विस्तार पूर्वक किया गया है। गरुड़ पुराण में कई ऐसी सारी बातें लिखी हैं जिनका यदि हम लोग पालन करते हैं तो हमें मुक्ति मिल सकती है, इसके अलावा इस पुराण में जीवन को सफल बनाने के लिए भी कई सारी बातों का उल्लेख किया गया है।
दोस्तों गरुड पुराण में कुछ चीजों के बारे में बताया गया है जिनको देखने मात्र से आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आने लगते हैं और आपको सफलता मिलने लगती है, तो चलिए जानते हैं कि कौन सी हैं वो 6 चीजें जिनको देखने से हमारा जीवन बदलने लगता है, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
1.गोधूलि-
गाय जो अपने पैरों से मिट्टी को खुरचती है तो उससे कुछ धूल निकलती है जिसको गोधूलि कहा जाता है, गरुड पुराण के अनुसार जो व्यक्ति गाय की गोधूलि को देखता है उसको पुण्य की प्राप्ति होता है और वो पुण्य का भागीदार बन जाता है।
यह भी देखें-गरुड़ पुराण के अनुसार इन लोगों के घर में भूलकर भी नहीं करना चाहिये भोजन, वरना शुरू हो सकता है विनाश
2.गोबर-
गांवों में आज भी गाय के गोबर से घरों की लिपाई-पुताई की जाती है, जब भी घर में कोई शुभ काम होता है तो गाय के गोबर को बेहद पवित्र माना जाता है, गरुड पुराण के अनुसार गाय के गोबर से देखने से भी पुण्य की प्राप्ति होती है।
3.गोमूत्र-
हमारे हिन्दू धर्म में गोमूत्र को बेहद पवित्र माना जाता है, घर में कोई भी पूजा-पाठ होते समय गोमूत्र की जरूरत होती है, इसके साथ-साथ गोमूत्र कई सारी आयुर्वेदिक दवाओं के काम मे आता है, गरुड पुराण के अनुसार गोमूत्र को देखने से भी हमें पुण्य की प्राप्ति होती है।
4.गौशाला-
हमारे हिन्दू घर में गाय को बेहद पवित्र पशु माना जाता है, मान्यता है जो व्यक्ति गाय की सेवा करता है वो पुण्य का भागी होता है, गरुड पुराण के अनुसार गाय माता की गौशाला बनाना भी पुण्य का काम होता है, लेकिन यदि कोई गौशाला को देख भी लेता है तो उसको पुण्य मिलने लगता है।
5.गाय का दूध-
शास्त्रों में गाय से जुड़ी हुई सभी चीजों को पवित्र माना जाता है, गरुड पुराण के अनुसार गाय के दूध को अमृत के सामान माना जाता है, वहीं जो व्यक्ति गाय के दूध को देख लेता है उसको पुण्य की प्राप्ति होने लगती है और वो पुण्य का भागीदार बन जाता है।
यह भी देखें-Chanakya niti in hindi: चाणक्य के अनुसार किसी को भी ना बताये इस तरह के बातें, वरना होगा नुकसान
6.गोखुर-
गाय के जुड़ी हुई हर चीज को पवित्र माना जाता है, मान्यताओं के अनुसार गाय के पैरों के दर्शन करना भी किसी तीर्थ स्थान के दर्शन करने के सामान होता है, जो व्यक्ति गाय के गोखुर को देख लेता है उसको पुण्य की प्राप्ति होती है।