कितने प्रकार के होते हैं शिवलिंग और शिवलिंग पर कौन सी वस्तु चढ़ाने से हमें किस फल की होती है प्राप्ति-
भगवान भोलेनाथ की महिमा को सभी लोग जानते हैं, जिस किसी पर भोलेनाथ की कृपा हो जाती है उसका जीवन धन्य हो जाता है। भगवान भोलेनाथ को मानना बहुत आसान होता है ये जरा ही भक्ति को देखकर अपने भक्त की मनोकामना पूरी कर देते हैं लेकिन भोलेनाथ को सच्चे मन से की गयी पूजा ही सफल होती है। हम सभी लोग जानते हैं कि हमारे संसार की रचना करने वाले ब्रह्मा जी हैं और भगवान विष्णु जी इसके पालन-पोषण करने वाले हैं लेकिन संसार की रक्षा करनी की जिम्मेदारी भोलेनाथ की होती है।
आज हम जानने वाले हैं शिव लिंग कितने प्रकार के होते हैं और किस वस्तु को शिव लिंग पर चढ़ाने से हमें किस फल की प्राप्ति होती है, शिव का अर्थ 'कल्याण' होता है, शिव पूजन में अभिषेक का बड़ा महत्व होता है, अभिषेक हो सरल भाषा में स्नान करना होता है और जब भगवान शिव जी को स्नान कराया जाता है तो उसको रुद्राभिषेक के नाम से जाना जाता है। आइये जानते हैं शिवलिंग के प्रकार और उनसे मिलने वाले फल के बारे में तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
यह भी देखें-सावन के पवित्र महीने में इन कामों को करने से बचें, खुद के खान-पान का रखे विशेष ध्यान
कितने प्रकार के होते हैं शिवलिंग-
1.चांदी के द्वारा बने शिव लिंग की पूजा करने से धन्य और धान्य में बढ़ोत्तरी होती है।
2.पीपल की लकड़ी से बने शिवलिंग की पूजा करने से दरिद्रता हमेशा के लिए खत्म हो जाती है।
3.मिश्री यानि चीनी के द्वारा बने हुए शिवलिंग का पूजन करने से हमारे सभी रोगों की समाप्ति हो जाती है और हम हमेशा निरोगी रहते हैं।
4.फल को शिवलिंग मानकर उसकी पूजा करने बगीचे में उत्तम फल की प्राप्ति होती है।
5.गुड़ से बने शिवलिंग में अन्न चिपकाकर फिर उसकी पूजा करने से कृषि उत्पादन में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है।
6.आंवले से बने शिवलिंग का रुद्राभिषेक करने से मुक्ति प्राप्ति के मार्ग खुलने लगते हैं।
7.कपूर के द्वारा बने हुए शिव लिंग की पूजा करने से आध्यात्मिक उन्नती प्रदत एवं मुक्ति प्रदत होता हैं।
8.यज्ञ की भस्म से शिवलिंग बनाकर फिर उसकी पूजा करने से अभीष्ट सिद्धियों की प्राप्ति होने लगती है।
9.बाँस के अंकुर को शिवलिंग की भांति काटकर फिर उसकी पूजा करने से वंश में बढ़ोत्तरी होती है।
10.मोती के द्वारा बने शिव लिंग का पूजन करने से स्त्री के सौभाग्य में बढ़ोत्तरी होने लगती है।
11.सोने के द्वारा बने शिव लिंग की पूजा करने से सभी सुखों और समृद्धि बढ़ने लगती है।
12.लहसुनिया से बना हुआ शिवलिंग की पूजा करने से शत्रुओ पर विजय प्राप्त होती है।
13.बीबर के मिट्टी से बने हुए शिव लिंग की पूजा करने से विषैले प्राणियों से रक्षा होती है।
14.दही को यदि कपड़े में बांधकर यदि उसको निचोड़ दिया जाए फिर इसके बाद जो शिवलिंग बनता है उसकी पूजा करने से समस्त सुख और धन की प्राप्ति होने लगती है।
15.यदि दूर्वा को शिवलिंग के आकार में गूथकर फिर उसकी पूजा करने से अकाल मौत होने का डर नहीं रह जाता है।
16.स्फटिक के द्वारा बने शिव लिंग का पूजन करने से सभी अभीष्ट कामनाये पूरी होने लगती हैं।
17.फूलों के द्वारा बने हुए शिवलिंग की पूजा करने हमें भूमि और भवन की प्राप्ति होती है।
18.जौ, गेंहू और चावल का समान भाग मिलाकर आटे से बनाये गए शिवलिंग की पूजा करने से परिवार में सुख और समृद्धि मिलती है और संतान प्राप्ति का सुख भी मिलता है।
यह भी देखें-सावन विशेष : जानते हैं भगवान भोलनाथ से जुड़े हुए 9 प्रतीकों के रहस्य के बारे में
शिवलिंग पर कौन सी वस्तु चढ़ाने का क्या लाभ होता है-
1.शिवलिंग पर गंगा का जल चढ़ाने से व्यक्ति को भौतिक सुखों के साथ-साथ मोक्ष की प्राप्ति भी होती है।
2.शिवलिंग पर शहद चढ़ाने से टीबी या मधुमेह की बीमारी खत्म होने लगती है।
3.शिवलिंग पर गेंहू चढ़ाने से सुपुत्र की प्राप्ति होती है।
4.शिवलिंग पर जल चढ़ाने से परिवार में यदि किसी को तेज बुखार है तो वो कम होने लगता है।
5.शिवलिंग में दूध में चीनी डालकर चढ़ाने से बच्चों का दिमाग तेज होने लगता है।
6.शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाने से सभी प्रकार के सांसारिक सुखों की प्राप्ति होती है।
7.शिवलिंग पर गाय का दूध से बना हुआ देसी घी चढ़ाने से शरीर की कमजोरी दूर हो जाती है।
8.शिवलिंग पर कच्चे चावल चढ़ाने से धन संपत्ति में बढ़ोत्तरी होती है।
9.शिवलिंग पर तिल चढ़ाने से सारे पापों का नाश हो जाता है।
10.शिवलिंग पर जौ चढ़ाने से लंबे समय से चली आ रही परेशानी हमेशा के लिए दूर हो जाती है।