बड़ी सफलता डीआरडीओ ने हाइपर सोनिक स्क्रैमजेट इंजन का परीक्षण सफलता पूर्वक किया-
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ ने देश में बनाए गए स्क्रैमजेट प्रॉपल्सन सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डेमोंट्रेटर व्हीकल का परीक्षण सफलता पूर्वक आज कर लिया है, लांच होने के बाद अगले स्टेप की प्रक्रिया के लिए स्थापित हो गई है इसका उपयोग बहुत तेजी से चलने और लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल और राकेट के प्रेक्षपण यान की तरह इसका इस्तेमाल किया जायेगा।
इसकी लांचिग उड़ीसा के बालासोर में स्थित अब्दुल कलाम द्वीप के Integrated test range से किया गया है यह एक प्रकार का हाइपरसोनिक गति से उड़ान भरने वाला स्क्रैमजेट इंजन है इस इंजन की गति ध्वनि की गति से 6 गुना अधिक है और यह आसमान में 10 सेकंड में 16 किलोमीटर की ऊंचाई तक आसानी से जा सकता है। हाइपर सोनिक टेक्नोलॉजी डेमोंट्रेटर व्हीकल (HTDV) डीआरडीओ के एक प्रमुख योजना है इस योजना का मकसद कई प्रकार के सेना के और लोगों के लक्ष्यों को मदद पहुंचाना है।