Intel i3 Vs i5 Vs i7 में से कौन-सा Processor बेहतर है ?

Intel i3 Vs i5 Vs i7 में से कौन-सा Processor बेहतर है ?

Intel i3 Vs i5 Vs i7 में से कौन-सा Processor बेहतर है ?

intel ने बहुत से processor का निर्माण किया। हर बार intel नए नए processor को बाजार में लेकर आता रहता है। यदि आप मार्केट से लैपटॉप खरीदने जाते हैं तो आपके मन एक सवाल जरूर आता होगा हमें किस processor वाला लैपटॉप लेना चाहिए। एक processor करोड़ों छोटे-छोटे transistor से मिलकर बना हुआ होता है intel अपने processor को और भी छोटा और advance बनाने में काम कर रहा है processor जितना छोटा होता है वो उतनी ही तेजी से काम करता है। आइए जानते intel के द्वारा बनाए processor ले बारे में तो चलिए शुरू करते हैं। 

 

Intel Core i3 Processor - i3 processor मे आपको dual core processor देखने को मिल जाता है इसमे 2 logical cores होते हैं ये processor डेस्कटॉप और लैपटॉप दोनों के लिए मिलता है i3 मे आपको hyper-threading enable मिलती है जिसका अर्थ होता है आपका operating system core2quard की तरह काम करेगा। i3 processor में आपको l3 cache 3-4 mb की मिल जाती है जैसे जैसे model बदलता है उसकी over-clock और cache भी बढ़ती चली जाती है i3 प्रोसेसर का इस्तेमाल बेसिक कामों के लिए किया जाता है जैसे आपको browsing करना हो, विडिओ और औडियो का आनंद लेना हो, microsoft office पर कोई काम करना हो या छोटे-मोटे games खेल सकते हैं यदि आपको gaming और भी मजेदार बनानी है तो आप graphic कार्ड की मदद से कर सकते हैं। 

 

Intel Core i5 Processor - Intel Core i5 Processor मे आपको quard core देखने को मिलता है इस processor मे आपको 4 logical core मिलते हैं Intel Core i5 Processor में आपको i3 processor की तरह  Hyper-Threading नहीं मिलती है।  Intel Core i5 Processor की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमे आपको turbo-boost देखने को मिल जाता है जिसके कारण आप अपने processor की over clocking को बढ़ा सकते हैं Intel Core i5 Processor power consumption के लिए अच्छा होता है। Intel Core i5 Processor में आपको l3 cache 6mb की मिलती है। I5 Processor को आप कुछ Advance काम को करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है जैसे कि Games खेलना, Video Editing, Visual Design व Software बनाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।

 

Intel Core i7 Processor - Intel Core i7 Processor में आपको i5 की तरह 4 logical core देखने को मिल जाते हैं लेकिन Intel Core i7 Processor में आपको hyper-threading मिलती है और Intel Core i7 Processor में turbo boost भी मिलता है जिसमे आपको 4.2 ghz तक over-clock कर सकते हैं, Intel Core i7 Processor में आपको L3 cache 8mb तक मिल जाती है, Intel Core i7 Processor का उपयोग आप high-level काम करने के लिए कर सकते हैं Intel Core i7 Processor में आप 3d अल्ट्रा गेम का भी आनंद ले सकते हैं। 

 

अगर इन तीनों processor मे सबसे बढ़िया processor की बात की जाये तो ये आप पर depend करता है कि आपके लिये कौन सा सबसे अच्छा processor है  अगर आप काम बेसिक है तो आपके लिए i3 अच्छा है क्योंकि इस processor के दाम भी बाकी से कम है अगर आप चाहे तो आप graphic card का प्रयोग कर सकते हैं जिससे इसकी performence और अच्छी हो जाएगी। यदि आपको gaming का मजा उठाना है तो i5 अच्छा रहेगा आप इस प्रोसेसर से एडिटिंग भी कर सकते हैं, लेकिन यदि आप एक महंगा लैपटॉप लेना चाहते हैं और उसमे high-level कार्य करना चाहते हैं तो i7 आप ले सकते हैं।