इन वेबसाइट से फोटो को पेंटिंग में बदलें

इन वेबसाइट से फोटो को पेंटिंग में बदलें

इन वेबसाइट से फोटो को पेंटिंग में बदले-

आग आप  भी किसी फोटो को पेंटिंग में बदलना चाहते है और देखना चाहते है कि फोटो पेंटिग में बदल जाने के बाद कैसी दिखेगी, आप इन वेबसाइट के द्वारा फोटो को पेंटिग में आसानी से बदल सकते हैं आप अपनी फोटो इन फ्री की वेबसाईट के द्वारा ऑनलाइन बदल सकते हैं आपको बस अपनी फोटो को अपलोड करना है और आपकी फोटो पेंटिंग में बदल जाएगी। इनमे से कुछ वेबसाइट में अलग-अलग प्रकार पेंटिंग की जा सकती है। आप अपनी फोटो को  पर्सनलाइज़ करने के लिए इन ऑप्‍शन को स्वतंत्र रूप से चुन सकते हैं और आप अपनी फोटो को jpeg या png के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं। 

 

1.Fotor.com

यह वेबसाईट एक ऑनलाइन फोटो मैकर और डिजाइन बनाने वाली वेबसाईट हैं इस वेबसाईट आप goart टूल का प्रयोग करके अपनी फोटो को पेंटिंग में बदल सकते हैं आप इस टूल का प्रयोग वेब पर कर सकते हैं और चाहे तो इसका मोबाईल ऐप्लकैशन  को भी डाउनलोड कर सकते हैं। इस टूल में केवल आपको फोटो को अपलोड करना है और पेंटिंग इफेक्ट का चयन करना है इस वेबसाईट के अंदर फ्री में और पेड दोनों प्रकार के पेंटिंग इफेक्ट मौजूद हैं जब आप किसी इफेक्ट का चुनाव करते हैं तो आपको सबसे अच्छे रिजल्ट के लिए इफेक्ट को एडजस्ट करना पड़ता है। इसके अतिरिक्त आप फोटो को रresize, crop और rotate  भी कर सकते हैं आप चाहे तो टेक्स्ट को भी ऐड कर सकते हैं और आप कलर के साथ कन्ट्रैस्ट को भी एडजस्ट कर सकते हैं। 

 

2. PictureToPeople.org

यह वेबसाईट एक प्रकार का डेवलपमेंट प्रोजेक्ट है जिसमे आप फोटो इफेक्ट edtors, टेक्स्ट आदि कई प्रकार के काम कर सकते हैं आप इसमे photo to penting के साथ आप बड़ी आसानी से अपनी फोटो को ऑनलाइन पेंटिंग मे बदल सकते हैं। आपको केवल अपनी फोटो को अपलोड करना है और आप अपने अनुसार कॉन्‍फिगरेशन को सेट कर देना है। आप चाहे तो ब्रश के साथ कलर में सुधार कर सकते हैं और स्ट्रोक स्टाइल का चयन कर सकते हैं, इस वेबसाईट के अंदर आप पेंटिंग में आकृति को जोड़ सकते हैं और आप ब्रश साइज़, diffusion और darkness को अपने अनुसार सही कर सकते हैं। आखिर में पेंटिंग बनाने के लिए generate पर क्लिक कर दे, फिर आप नए पेज मे पहुँच जाएंगे जहां से आप फोटो को png इमेज के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।

 

3. Tuxpi.com

यह भी एक फोटो एडिटिंग वेबसाईट हैं जिसके अंदर आप 60 से ज्यादा अलग-अलग फोटो एडिटिंग टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं इसमे आपको एक पेंटिंग इफेक्ट मिलेगा जिसके जरिए आप अपनी फोटो को पेंटिंग में बदल सकते हैं। आप अपनी पेंटिंग का रंग अपने अनुसार बदल सकते हैं इसके अतिरिक्त आप पेंटिग को resize,crop,और rotate भी कर सकते हैं आप इसमे टेक्स्ट को जोड़ सकते हैं और रंग और कन्ट्रैस्ट को भी अपने अनुसार कम ज्यादा कर सकते हैं। 

 

4. PhotoFunia.com

यह वेबसाईट भी ऑनलाइन फोटो इफेक्ट को ऐड करने की मुफ़्त वेबसाईट है इस वेबसाईट के अंदर 550 से अधिक फोटो इफेक्ट मौजूद हैं फोटो को पेंटिंग मे बदलने के लिए आपको बहुत सारे पेंटिग इफेक्ट इस वेबसाईट के अंदर मिल जाएंगे आपको बस अपनी फोटो को अपलोड करना है और इफेक्ट को चुनना है और go बटन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपको फोटो पेंटिग में बदल जायेगी, इस वेबसाईट के अंदर आप पोस्ट कार्ड या पेंटिंग का ऑर्डर भी दे सकते हैं।