Laptop Life Saving Tips: इन 10 तरीकों को अपनाकर अपने लैपटॉप की करें देखभाल-
जब हम लोग नया लैपटॉप या कंप्युटर को खरीदते है तो शुरूआत मे उसका हमलोग अच्छे से देखभाल करते है लेकिन समय के बीतते हुए हम लोग उसको पहले की तरह ध्यान नहीं रखते है। आपको अपने कंप्युटर या लैपटॉप की अच्छे से देखभाल करनी चाहिए, जितनी अच्छी तरह से आप देखभाल करेंगे उतने ही दिन आपका लैपटॉप या कंप्युटर अच्छे से चलेगा आज हम आपको बताने जा रहे है कि आप किस तरह से अपने कंप्युटर या लैपटॉप की अच्छी से अच्छी तरह देखभाल कर सकते हो तो चलिए शुरू करते है।
वो दस जरूरी काम जिन्हे आपको जरूर करना चाहिए -
1.ठीक से लगाए कीबोर्ड,माउस,चार्जर और स्पीकर को -
लैपटॉप मे हम बहुत से डिवाइस को जोड़ सकते है इन डिवाइस को जोड़ते समय बहुत सावधानी पूर्वक ध्यान देना चाहिए। कुछ लोग जल्द बाजी मे अपने डिवाइस को बिना पोर्ट खोजे ही दूसरी जगह लगाने लगते है। जिसके कारण आपका लैपटॉप का पोर्ट और डिवाइस दोनों को नुकसान हो सकता है। जबरदस्ती लगाने से पिन भी टूट सकता है।
यह भी देखें-इन तरीकों से अपने मोबाईल फोन को साइबर हमले से बचाये
2.स्क्रीन को करते रहे साफ -
अपने लैपटॉप को धूल मिट्टी आदि से बचाने के लिए किसी सूती कपड़े से लैपटॉप की स्क्रीन को समय -समय पर साफ करते रहना चाहिए। लैपटॉप को बंद करते समय उसकी कीबोर्ड को किसी फ़ोम या किसी मुलायम कपड़े से ढक देना चाहिए ऐसा करने से कीबोर्ड लैपटॉप की स्क्रीन से टच नहीं होगा और आपकी स्क्रीन कीबोर्ड की धूल कण से बची रहेगी।
3.किसी भी समान को ना रखे अपने लैपटॉप पर -
अपने लैपटॉप पर कभी भी कोई भी समान जैसे चार्जर ,किताब,मोबाईल आदि को नहीं रखना चाहिए इससे आपके लैपटॉप की स्क्रीन उसके कीबोर्ड से टच हो सकती जिससे आपको नुकसान हो सकता है।
4.इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से दूर रखे अपने लैपटॉप को -
अपने लैपटॉप को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के पास नहीं रखना चाहिए। अपने लैपटॉप के पास मे कभी भी स्पीकर,स्टेबलिजेर,आइरन,टीवी,मोबाईल आदि उपकरण नहीं रखना चाहिए,क्योंकि एलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से चुंबकीय शक्ति निकलती है जो आपके लैपटॉप को नुकसान पहुचा सकती हैं। \
5.नहीं छोड़े लैपटॉप कभी कार मे -
कभी भी अपने लैपटॉप को कार मे छोड़ना नही चाहिए इससे कार के अंदर का तापमान आपके लैपटॉप को हानि पहुचा सकता है, और लैपटॉप के चोरी होने का डर भी बना रहता है।
यह भी देखें-Summer Tips: गर्मियों में एयर कंडीशनर का बिल कम करने के लिए फालों करें ये पाँच टिप्स
6.बार-बार ना करे अपने लैपटॉप को चार्ज -
अपने लैपटॉप को बार-बार चार्ज नहीं करना चाहिए इसके आपके लैपटॉप की बैटरी पर बुरा असर पड़ता हैं और आपकी लैपटॉप की बैटरी जल्दी खराब हो जाती है। जब आपका लैपटॉप डिस्चार्ज होने वाला हो तभी उसे चार्ज करना चाहिए जिसके आपके लैपटॉप की बैटरी अच्छी तरह से चलती रहे।
7.अपने सिस्टम को धूल से बचाए -
कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस धूल से बहुत जल्दी खराब हो जाता है इसलिए अपने कंप्युटर या लैपटॉप को धूल से बचाना चाहिए जिससे आपका कंप्युटर सालों साल अच्छी तरह से चलता रहें।
8.अच्छे कंप्युटर case का करे इस्तेमाल-
जो लोग अपने लैपटॉप को ऑफिस या अन्य किसी स्थान मे ले जाते उन्हे अपने लैपटॉप को सुरक्षित रखने के लिए एक बड़िया किस्म का case प्रयोग करना चाहिए जिससके उनका लैपटॉप सुरक्षित बना रहे और उनके काम मे कोई भी परेशानी उत्पन्न ना हो सके।
9.overcharging से बचे -
कभी भी अपने लैपटॉप को ओवर चार्ज नहीं करना चाहिए। कुछ लोग तो रात भर अपने लैपटॉप कोचार्जिंग मे लगा कर सो जाते है। जिसके कारण ओवर चार्जिंग हो जाती है,और आपके लैपटॉप की बैटरी की लाइफ पर बुरा असर पड़ता है जिससे आपको नई बैटरी खरीदनी पड़ जाती है।
10.अधिक तापमान से बचाए अपने कंप्युटर को-
आप जानते है कंप्युटर या लैपटॉप गर्म होते रहते हैं, इसलिए जिस स्थान पर तापमान ज्यादा हो वहाँ अपने कंप्युटर या लैपटॉप का उपयोग नहीं करना चाहिए। कभी भी अपने मोबाईल को कंप्युटर या लैपटॉप पर नहीं रखना चाहिए क्योंकि मोबाईल से गर्मी उत्पन्न होती है जिससे आपके डिवाइस को नुकसान हो सकता है।