Tech News Hindi: Jio, Airtel, BSNL, Vi मे से एक महिना का किसका प्लान है सबसे सस्ता और किफायती-
दोस्तों स्मार्टफोन आज हम सभी लोगों की जरूरत बन चुका है, स्मार्टफोन बिना इंटरनेट के एक डिब्बे की तरह होता है इसलिए हमें हर महीने इसमें रिचार्ज करवाना पड़ता है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आदेश के बाद देश के प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों ने अपने एक महीने के प्लान को लांच किया है। आज हम आपको जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल की ओर से 30 और 31 दिन के प्लान के बारे में बताने जिससे आपको यह मालूम करने में आसानी होने वाली है कि आपके लिए कौन सा रिचार्ज बेस्ट रहने वाला है, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
Jio Monthly Recharge Plans-
Jio Monthly Recharge Plans-
देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी जिओ की ओर 259 रुपये का रिचार्ज पेश किया गया है, इस रिचार्ज में आपको पूरे 1 महीने की वैलेडीटी देखने को मिलती है। जिओ के इस 259 रिचार्ज में हर रोज 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी और आपको रोजाना 100 sms भी मिलने वाले है, जिओ के इस 259 वाले प्लान में आपको जिओ के ऐप्स का सब्स्क्रिप्शन भी मिलने वाला है।
Airtel Monthly Recharge Plans-
Airtel Monthly Recharge Plans-
एयरटेल ने भी एक महीने के वैलेडीटी के साथ अपने दो प्लांस को ग्राहकों के सामने पेश किया है, जिसमें से पहले प्लान की कीमत 296 रुपये है, एयरटेल के इस प्लान में आपको 30 दिनों की वैधता मिलेगी। इसके अलावा इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान के साथ रोज 100 SMS भी मिलेंगे। इस प्लान में कुल 25GB डाटा मिलेगा। अब इस प्लान में अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन भी देखने को मिल जाता है।
Vi Monthly Recharge Plans-
Vi Monthly Recharge Plans-
Vi ने भी अपने ग्राहकों के लिए महीने भर की वैलेडीटी के साथ दो प्लान को लांच किया है, जिसमें में पहले प्लान की कीमत 327 रुपये है और दूसरे प्लान की कीमत 377 रुपये है। Vi की ओर से आने वाले 327 प्लान में आपको कुल 25 जीबी डेटा मिलता है, वहीं सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कलिंग की सुविधा देखने को मिलती है, इसके अलावा आपको रोजाना के हिसाब से 100 sms दिए जाते हैं, वहीं Vi के दूसरे प्लान 377 में आपको कुल 28 जीबी डेटा मिलता है जिसकी वैलेडीटी 31 दिन की होती है।
BSNL Monthly Recharge Plans-
BSNL Monthly Recharge Plans-
BSNL की ओर से आपको तीन प्लान देखने को मिलती है, जिसमें से पहले प्लान की कीमत 147 रुपये है जिसमें आपको 30 दिनों के लिए कुल 10 जीबी डाटा दिया जाता है, वही ग्राहकों को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। BSNL का दूसरा प्लान 247 रुपये का है , जिसमें आपको 50 जीबी का डेटा मिलता है, वहीं BSNL के 299 वाले प्लान में आपको 30 दिनों की वैलेडीटी दी जाती है और आपको रोजाना के हिसाब से 3 जीबी डेटा मिलता है और रोजाना 100 sms की सुविधा मिलती है।