सपने में शेर देखने से किस तरह का फल मिलता है-
सपने तो हम सभी लोग देखते हैं, कुछ सपने देखने में अच्छे लगते हैं और कुछ सपने देखने में बुरे लगते हैं। सपनों का फल जानकर ही हमें पता चलता है कि देखा गया सपना हमारे लिए अच्छा है या बुरा है, नींद में देखे गए सपने हमारी जिंदगी से जुड़े हुए होते हैं। बहुत बार ऐसा होता है कि हम सपने में ऐसी घटना को देखते हैं जो हमारे बीते हुए समय से जुड़ी होती है या फिर हम वो देख लेते हैं जो हमारे भविष्य में होने वाला होता है। बहुत बार ऐसा भी होता है कि हम अपने वर्तमान से जुड़े सपने भी देख लेते हैं।
दोस्तों कभी-कभी हमें सपने में शेर दिखाई देता है तो इसके बारे में जानने की इच्छा हम लोगों की होती है आखिर इस स्वप्न का क्या अर्थ होता है। शेर एक ताकतवर जानवर होता है जिसको हमलोग जंगल के राजा के रूप में जानते हैं शेर के आगे सारे जानवर नतमस्तक रहते हैं यानि जंगल में वही होता है जो शेर चाहता है। यदि आप सपने में शेर को देखते हैं तो इस स्वप्न का अर्थ है आपके मनोबल में बढ़ोत्तरी होने वाली है आपको लोग चाहे कितना भी डराने की कोशिश करते हैं लेकिन आप डरने वाले हैं, इस स्वप्न का अर्थ है आप मानसिक रूप से मजबूत होने वाले हैं आप अपने शत्रु पर जीत हासिल करने वाले हैं। आज हम जानने वाले हैं शेर को विभिन्न अवस्था में देखने से क्या होता है तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
यह भी देखें-क्या होता है जब हमें सपने में बिल्ली दिखाई देती हैं
1.सपने मे शेर का बच्चा देखना-
यदि को विवाहित महिला है और वो सपने में शेर के बच्चे हो देखती हैं तो इस सपने का अर्थ है कि उसे जल्द ही पुत्र की प्राप्ति होने वाली है और आपका बच्चा शक्तिशाली, तंदुरुस्त रहने वाला है। यदि किसी गर्भवती महिना को सपने में शेर का बच्चा दिखाई देता है तो इस सपने का अर्थ है जल्द वह स्त्री पुत्र को जन्म देने वाली है उसका पुत्र शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होने वाला है। यदि कोई आम व्यक्ति सपने में शेर के बच्चे को देखता है तो इस स्वप्न का अर्थ है उसके जीवन में खुशियां आने वाली है यानि उसको दुखों से मुक्ति मिलने वाली है।
2.सपने में शेर की सवारी करना-
दोस्तों शेर की सवारी माता दुर्गा जी करती हैं लेकिन यदि आपने सपने में देखा है कि आप शेर की सवारी कर रहे हैं तो इस स्वप्न का अर्थ है कि आप जिस क्षेत्र में काम करते हैं उसमें आपको सफलता मिलने वाली है। सपने में शेर की सवारी करते हुए देखने का अर्थ है कि आपका हर जगह मान-सम्मान बढ़ने वाला है और आपका रुतबा भी बढ़ेगा इसलिए जब भी आप इस स्वप्न को देखते हैं तो आपको प्रसन्न रहना चाहिये।
3.सपने में शेर को पीछे भागते हुए देखना-
दोस्तों यदि आपने सपने में शेर को अपने पीछे भागते हुए देखा है या फिर आपने ने देखा है कि शेर आपको काट या फिर मार रहा है तो इस स्वप्न का अर्थ है आपके खिलाफ कोई बड़ी साजिश कर रहा है ताकि वो आपको पराजित कर सके, इसलिए आप जब भी सपने में शेर को पीछा करते हुए या फिर काटते हुए देखते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि कोई आपका दुश्मन अपने खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है।
4.सपने में शेर और शेरनी का जोड़ा देखना-
यदि आपको सपने में शेर अरु शेरनी का जोड़ा दिखाई देता है तो इस स्वप्न का अर्थ है आपका जीवनसाथी जल्द ही मिलने वाला है और आप एक दूसरे के साथ प्रेम के बंधन में जुडने वाले हैं। यदि आप विवाहित हैं और सपने में शेर और शेरनी के जोड़े को देखते हैं तो इसका अर्थ है
आपके वैवाहिक जीवन में खुशियां बढ़ने वाली हैं यदि आपके जीवन में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो गई है तो वह जल्द ही समाप्त होने वाली हैं इसलिए यदि आपको सपने में शेर और शेरनी के जोड़े दिखाई देते हैं तो ऐसा स्वप्न आपके लिए शुभ फल लेकर आने वाला है।
यह भी देखें-सपने में कुत्ता देखने से किस तरह के फल की प्राप्ति होती है
5.सपने में सोते हुए शेर को देखना-
दोस्तों यदि आप सपने मे सोते हुए शेर को देखते हैं तो इस स्वप्न का अर्थ है आपने जो पिछले दिनों में काम किए हैं उनमें आपको सफलता मिलने वाली है लेकिन सफलता प्राप्त होने से पहले आपको कुछ इंतजार करना पड़ सकता है इसलिए आप जब भी सोते हुए शेर को देखे तो आपको प्रसन्न रहना चाहिये।