ये हैं भारत के 10 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन

ये हैं भारत के 10 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन

Top Ten Biggest Railway Stations In India: ये हैं भारत के 10 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन-

भारत का रेलवे नेटवर्क विश्व का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, भारत में रेल यात्री और माल ढुलाई दोनों प्रकार का संचालन करती है। भारतीय रेल में डीजल और विद्धुत दोनों प्रकार के इंजनों का प्रयोग किया जाता है, भारतीय रेल की औसत गति 36 किमी/घंटा से लेकर 112 किमी/घंटा तक होती है भारत में ज़्यादार सुपर फास्ट रेल गाड़ियों की औसत रफ्तार 70 से 80 किमी./ घंटा के बीच में होती है।

 

भारतीय रेलवे के इतिहास की बात करें तो भारत में रेल नेटवर्क की स्थापना अंग्रेजों के समय में 8 मई 1845 को हुई थी। अंग्रेजों को रेल चलाने का मुख्य उद्देश्य अपने व्यापार को बढ़ाना था, अंग्रेजों ने भारत के बहुत सारे शहरों में रेलगाड़ियों का संचालन किया था और कई सारे रेलवे ट्रैक का निर्माण भी करवाया था। 

यह भी देखें-Top Ten Fastest Train In India: भारत की 10 सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ियां

दोस्तों क्या आपको पता है भारत का सबसे रैलवे स्टेशन कौन है, भारत के सबसे बड़े रैलवे स्टेशन का नाम हावड़ा जंक्शन है लेकिन अगर सबसे लंबे प्लेट फार्म वाले रैलवे स्टेशन की बात की जाए तो गोरखपुर जंक्शन का नाम आता है, वैसे  तो भारत में बहुत से रेलवे स्टेशन हैं लेकिन आज हम आपको भारत के दस सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में बताने जा रहे है और ये रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म की संख्या के अनुसार  होंगे।

 

1. हावड़ा रेलवे स्टेशन - 

1. हावड़ा रेलवे स्टेशन - भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के सूची में हावड़ा का नंबर पहले स्थान पर आता है हावड़ा रेलवे स्टेशन कोलकाता में स्थित है और ये स्टेशन हुगली नदी के दायें किनारे पर बना हुआ है। हावड़ा स्टेशन पर कुल 24 प्लेट फार्म हैं  और ट्रैक की संख्या 26 है जिसके कारण इसे भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है यही पर आपको IRCTC और Ticket Office भी है जहां पर आप चाहे तो टिकट काउंटर भी ले सकते हैं। यह दक्षिण पूर्व रैलवे का मुख्य केंद्र है भारत में पहले रेलगाड़ी 1853 में चली थी और भारत की दूसरी रेलगाड़ी 1854 में हावड़ा रेलवे स्टेशन से ही चली थी। 

2. सियालदाह रेलवे स्टेशन - 
 

2. सियालदाह रेलवे स्टेशन - सियालदाह रेलवे स्टेशन को भारत का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है ये रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित है। इस रेलवे स्टेशन पर कुल 20 प्लेट फार्म हैं और ये स्टेशन भारत के सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन में से एक है सियालदाह रेलवे स्टेशन पूर्वी रेलवे का मुख्यालय भी है। 

3. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस -  

3. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस -  छत्रपति शिवाजी टर्मिनस भी भारत के सबसे बड़े स्टेशनों में से एक है यह स्टेशन महाराष्ट्र राज्य की राजधानी मुंबई में स्थित है छत्रपति शिवाजी टर्मिनस में कुल प्लेट फार्म की संख्या 18 है जिनमे से 11 प्लेट फार्म को लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ियों के लिए रखा गया और 7 प्लेट फार्म को लोकल ट्रेन के लिए रखा गया है। छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को लोग छोटे रूप में  “CST” के  नाम से  जानते हैं। .छत्रपति शिवाजी टर्मिनस का निर्माण 1889  में आरंभ हुआ था जो जाकर 1897 में पूरा हुआ। छत्रपति शिवाजी टर्मिनस भारत के सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन में से एक है। 

4. न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन - 

4. न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन - भारत के चौथे सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के स्थान पर न्यू दिल्ली स्टेशन का नाम आता है इस स्टेशन पर कुल 16 प्लेट फार्म है और इस स्टेशन से दिन भर में लगभग 350 रेलगाड़ियां रुकती हैं यह स्टेशन भारत का सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन है कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के साथ साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भी दुनिया में सबसे बड़ा मार्ग इंटरलाकिंग प्रणाली का रिकॉर्ड रखती है।

5. चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन -

5. चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन - चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन तमिलनाडू राज्य की राजधानी चेन्नई में स्थित है इस स्टेशन पर कुल 15 प्लेट फार्म है यह रेलवे स्टेशन दक्षिण भारत की सबसे महत्वपूर्ण स्टेशन में से एक है और चेन्नई उपनगरीय रेलवे के लिए यह एक प्रमुख केंद्र है। 

6. खड़गपुर रेलवे स्टेशन - 

6. खड़गपुर रेलवे स्टेशन - खड़गपुर रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के मेदिनापुर जिले मे स्थित है खड़गपुर रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म की कुल संख्या 12 है यहाँ पर भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्लेट फार्म मौजूद है। खड़गपुर रेलवे स्टेशन का निर्माण सन 1899 में हुआ था।

7. गोरखपुर रेलवे स्टेशन -

7. गोरखपुर रेलवे स्टेशन - गोरखपुर रेलवे स्टेशन में कुल प्लेट फार्म की संख्या 10 है और गोरखपुर भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया का सबसे बड़ा प्लेट फार्म वाला रेलवे स्टेशन है गोरखपुर रेलवे स्टेशन का निर्माण सन 1890 मे हुआ था 6 अक्टूबर 2013 को गोरखपुर दुनिया का सबसे लंबा प्लेट फार्म वाला रेलवे स्टेशन बन गया। गोरखपुर रेलवे स्टेशन में कुल 26 रेलवे ट्रैक हैं। 

8. सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन -

8. सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन - यह स्टेशन आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में स्थित है इस स्टेशन का निर्माण 1874 में हुआ था। सिकंदराबाद स्टेशन में कुल 10 प्लेट फार्म हैं और यहाँ पर 11 ट्रैक हैं इस स्टेशन पर 200 से भी अधिक रेलगाड़ियां आती जाती हैं। 

9. लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन -

9. लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन - लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन में कुल 9 प्लेट फार्म है और कुल ट्रैक की संख्या 26 है। 

10. तिरुचिलापल्ली रेलवे स्टेशन -

10. तिरुचिलापल्ली रेलवे स्टेशन - तिरुचिलापल्ली रेलवे स्टेशन-पर कुल प्लेट फार्म 8 हैं और यहाँ पर कुल ट्रैक 16 है। तिरुचिलापल्ली रेलवे स्टेशन का निर्माण 1874 में हुआ था और यह स्टेशन तमिलनाडू के तिरुचिरापल्ली जिले में Rockins Road पर स्थित है।