Ekadashi Vrat In 2022: जाने साल 2022 में कब-कब होने वाली है एकादशी और क्या है इसका महत्व-
दोस्तों हिन्दू पंचाग के अनुसार हर ग्यारवीं तिथि को हमलोग एकादशी के नाम से जानते हैं, एकादशी प्रत्येक माह में दो बार एक शुक्ल पक्ष की एकादशी और दूसरी कृष्ण पक्ष की एकादशी होती है। जो एकादशी अमावस्या के बाद आती है उसको हमलोग कृष्ण पक्ष की एकादशी के नाम से जानते हैंऔर और जो एकादशी पूर्णिमा के बाद आती है उसको हमलोग शुक्ल पक्ष की एकादशी के नाम से जानते हैं। पुराणों की माने तो एकादशी को ‘हरी दिन’ और ‘हरी वासर’ के नाम से जानते हैं एकादशी के दिन कई तरह की पूजा, हवन आदि कार्यक्रम करने की परंपरा होती है।
क्या है एकादशी व्रत का महत्व-
एकादशी का व्रत हिन्दुओ के लिए बेहद महत्वपूर्ण व्रत होता है लोगों की ऐसा मान्यता है कि इस व्रत को रखने से पितरों को स्वर्ग लोक में स्थान प्राप्त होता है। एकादशी के दिन इस व्रत को रखने वाले व्यक्ति को धान, मसाले और सब्जियां आदि का सेवन वर्जित माना जाता है। एकादशी व्रत की शुरुआत एक दिन पूर्व यानि दशमी की तिथि से शुरू हो जाती यही इस दिन लोग सुबह उठकर स्नान आदि करते हैं और फिर नमक के बिना बना हुआ भोजन ग्रहण करते हैं। एकादशी का व्रत बड़े नियम और संयम के साथ रखने की जरूरत होती है इस व्रत को करने वाले व्यक्ति को एकादशी के पहले की तिथि यानि दशमी के सूर्यास्त से लेकर अगले दिन के सूर्योदय तक व्रत रखन पड़ता है। आज हम आपके लिए साल 2022 मे होने वाली एकादशी की सूची लेकर आये हैं तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
दिनांक दिन एकादशी
13 जनवरी गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी
28 जनवरी शुक्रवार षटतिला एकादशी
12 फरवरी शनिवार जया एकादशी
27 फरवरी रविवार विजया एकादशी
14 मार्च सोमवार आमलकी एकादशी
28 मार्च सोमवार पापमोचिनी एकादशी
12 अप्रैल मंगलवार कामदा एकादशी
26 अप्रैल मंगलवार वरुथिनी एकादशी
12 मई गुरुवार मोहिनी एकादशी
26 मई गुरुवार अपरा एकादशी
11 जून शनिवार निर्जला एकादशी
24 जून शुक्रवार योगिनी एकादशी
10 जुलाई रविवार देवशयनी एकादशी
24 जुलाई रविवार कामिका एकादशी
08 अगस्त सोमवार श्रावण पुत्रदा एकादशी
23 अगस्त मंगलवार अजा एकादशी
06 सितंबर मंगलवार परिवर्तिनी एकादशी
21 सितंबर बुधवार इन्दिरा एकादशी
06 अक्तूबर गुरुवार पापांकुशा एकादशी
21 अक्तूबर शुक्रवार रमा एकादशी
04 नवंबर शुक्रवार देवोत्थान एकादशी
20 नवंबर रविवार उत्पन्ना एकादशी
03 दिसंबर शनिवार मोक्षदा एकादशी
19 दिसंबर सोमवार सफला एकादशी