लगातार सिरदर्द होना इन गंभीर बीमारियों की ओर करता है इशारा, समय रहते हो जाइये सावधान-
हमारे देश में सिर दर्द को एक आम बीमारी के रूप में जाना जाता है, लोगों को जब कभी भी सिर दर्द होता है तब कोई टेबलेट खा लेते हैं जिससे आराम मिल जाता है। बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनको सिरदर्द की समस्या बनी रहती है वो टेबलेट खाकर आराम पाते हैं लेकिन यदि यह समस्या बहुत दिनों को बनी रहे तो यह की बड़ी बीमारियों की ओर इशारा करती है। लगातार सिर दर्द को कभी भी लापरवाही में नहीं लेना चाहिये नहीं आगे चलकर यह आपको बहुत परेशान करने वाली समस्या बन जाती है। आज हम आपको लगातार सिर दर्द से होने वाली बीमारियों के बारे में बताने जा रहे हैं यदि आप भी इस बीमारी से परेशान हैं तो समय रहते सतर्क हो जाइये और इसका अच्छे से इलाज करवाना चाहिये तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
1.माइग्रेन-
लगातार सिर दर्द की परेशानी एक बड़ी बीमारी के रूप में जन्म ले सकती है इसलिए कभी भी इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिये। अधिक दिनों तक सिर दर्द होना माइग्रेन की ओर इशारा करता है जिससे आपकी कार्य करने की क्षमता कम होने लगती है। कभी-कभी आधा सिर दर्द करता रहता है जिससे आपको शोर बर्दाश्त नहीं हो पाता है जो माइग्रेन की ओर इशारा करता है।
2.ब्रेन ट्यूमर-
यदि किसी के सिर के नीचे के भाग में दर्द बना रहता है तो यह ब्रेन ट्यूमर होने की ओर इशारा करता है। यदि कभी-कभी इस प्रकार का दर्द होता है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है लेकिन यदि दर्द हमेशा बना रहता है तो इसे जल्द से जल्द किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करना चाहिये और इसका अच्छे से इलाज करवाना चाहिये ताकि ताकि आप ब्रेन ट्यूमर जैसी बीमारी होने से दूर रहें।
3.उच्च रक्तचाप-
यदि किसी को लगातार सिर दर्द की परेशानी बनी रहती है और साथ में सिर पर भारीपन जैसा महसूस होता है यह उच्च रक्तचाप की ओर संकेत करता है। जब भी आपको ऐसी समस्या आती है तुरंत ही किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाना चाहिये और अच्छे से इलाज करवाना चाहिये नहीं तो यह समस्या आपके लिए हानिकारक हो सकती है।
4.खून का थक्का जमना-
किसी-किसी को कभी-कभी सिर में ऐसा दर्द होता है और यह दर्द कुछ समय के बाद बहुत भयंकर रूप धारण कर लेता है जिससे बहुत परेशानी महसूस होने लगती है तो ऐसी स्थिति में तुरंत ही किसी अच्छे डॉक्टर को दिखाना चाहिये और इसका इलाज करवाना चाहिये क्योंकि यह समस्या दिमाग में खून के थक्के जम जाने के कारण हो सकती है। यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो आगे स्ट्रोक के रूप में भी बदल सकती है।
5.ऑप्टिक न्यूराइटिस-
इस बीमारी को आँखों की बीमारी के रूप मे जाना जाता है, इसमें आँखों के पीछे वाले सिर पर दर्द महसूस होता रहता है जिससे आने वाले समय में आँखों की रोशनी प्रभावित हो जाती है। ऑप्टिक न्यूराइटिस में आँख से मस्तिष्क तक सूचना देने वाली नर्व प्रभावित हो जाती है जो आँखों के लिए की सारी बीमारियों का जन्म ले लेती हैं।