असली सोने की पहचान कैसे करें?-
हमारे देश में सोने को लेकर लोकप्रियता बहुत अधिक है, चाहे कोई त्यौहार हो या कोई शादी समारोह लोग सोने की खरीदारी जरूर करते हैं। हमारे देश की परंपराओं में सोने चांदी के गहनों को विशेष महत्व दिया जाता है। शादी के सीजन में सोने और चांदी के बने हुए गहनों की मांग बहुत बढ़ जाती है। लेकिन बहुत सारे लोग असली सोने की पहचान करना नहीं जानते हैं क्योंकि आज के समय में मिलावटी सोना भी बहुत अधिक बिकने लगा है।
बहुत सारे लोगों को असली सोने की पहचान ना होने के कारण वे मिलावटी सोने के गहनें खरीद लेते हैं और अपनी जीवन के गाढ़ी कमाई को बर्बाद कर देते हैं इसलिए आप अगर सोना खरीदने जाते हैं तो आपको शुद्ध सोने की पहचान करना जरूर आना चाहिए। सोने को नकली बनाने के लिए उसमें चांदी तांबा और जस्ता जैसी धातुए मिला दी जाती हैं और इनकी मिलावट इस तरह से की जाती है कि लोग आसानी से इन्हे पहचान भी नहीं पाते हैं।
यह भी देखें-सभी ब्लेड एक ही डिजाइन के क्यों होते हैं ?
बहुत से लोग सोने को व्यापार की तरह इस्तेमाल करते हैं क्योंकि सोने में निवेश करने से मुनाफे के रूप में अच्छे रुपये कमाए जा सकते हैं, सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी जारी है यदि आप भी सोने की खरीददारी कर लेते हैं और आने वाले समय में आपको अच्छा खासा मुनाफा मिल सकता है।
लेकिन आप नकली सोने की खरीददारी करते हैं तो आपके मेहनत की कमाई को नुकसान हो जायेगा, इसलिए आपको असली सोने की पहचान करना जरूर आना चाहिये। आज हम आपको असली सोने की पहचान करने के कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे जानकर आप भी असली और नकली सोने की पहचान आसानी से कर सकते हैं तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
1. एसिड से पहचान करें - सोने की पहचान करने के लिए आप सोने को किसी पिन थोड़ा सा खरोंच लें और फिर खरोंची गई जगह पर नाइट्रिक ऐसिड की कुछ बुँदे डाल दे यदि सोने का रंग हरा पड़ने लगता है तो इसका अर्थ यह है कि सोना मिलावटी है लेकिन यदि सोना असली होता है तो उसमें नाइट्रिक ऐसिड का कोई फर्क नहीं पड़ता है।
यह भी देखें-सीआईडी(CID)और सीबीआई(CBI)में अंतर
2. चुंबक से पहचान करे - सोना चुंबक का कुचालक होता है यानि सोना पर चुंबक कोई असर नहीं होता है, असली सोने की पहचान करने के लिए आप एक चुंबक को सोने के नजदीक ले जाए यदि सोना थोड़ा सा भी आकर्षित होने लगता है तो इसका अर्थ यह है कि सोने में मिलावट की गई है यदि सोना शुद्ध है तो उसपर चुंबक को कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
3. सिरामिक थाली से पहचान करें - इस तरीके से पहचान करने के लिए आपको सिरामिक थाली में सोने को घिसना है यदि सोना थाली पर काला निशान छोड़ता है तो इसका अर्थ यह है सोना मिलावटी है लेकिन यदि सोना थाली में हल्का पीला रंग का निशान छोड़ता है तो आपका सोना शुद्ध है।
4. पानी की मदद लें - इस प्रयोग को करने के लिए आप किसी बड़े बर्तन मे पानी लें और फिर अपने सोने के गहनों को उसमें डाल दें यदि थोड़ी देर बाद गहने तैरते हुए नजर आते हैं तो इसका अर्थ यह है कि सोने में किसी प्रकार की मिलावट जरूर की गई है क्योंकि असली सोना पानी में तैरता नहीं है और ना ही उसमे कभी भी जंग लगती है।
यह भी देखें-जानिए अमेरिका किस देश का गुलाम था ?
5. दांतों से काटकर देखें - सोने की पहचान करने के लिए सोने को अपने दांतों से थोड़ी देर के लिए दबाकर रखें और देखे यदि सोने में निशान बन जाते हैं तो इसका अर्थ यह होता है कि सोने में किसी प्रकार की मिलावट नहीं की गई हैं क्योंकि सोना एक मुलायम धातु होती है इसलिए इसमे आसानी से निशान बन जाते हैं।
6. गंध से पहचान करें - यदि पसीने के साथ आने पर सोना सिक्के की तरह महकता है तो इसका अर्थ यह है कि सोने में किसी प्रकार की मिलावट की गई है क्योंकि जो सोना असली होता है वो कभी भी गंध नहीं करता है, नकली सोने में काले या हरे रंग के निशान पड़ जाते हैं।
7. हॉलमार्क का निशान जरूर देखें - यदि आप सोने के गहने खरीदने के लिए जाते हैं तो आपको सोने में हॉलमार्क के निशान को जरूर देखना चाहिए क्योंकि हॉलमार्क में सोने से जुड़ी बहुत सी जानकारी मौजूद होती है।