पानी बचाने के लिए कुछ अहम कदम, जिससे जल संकट से बचा जा सकता है-
दोस्तों आज हम लोग 21वीं सदी में रह रहे हैं, आज की दुनिया हमारे लिए बहुत आसान हो गई है। आज पूरी दुनिया एक गाँव की तरह हो चुकी है, विज्ञान ने इतना विकास कर लिया है कि अब लोग चाँद पर घर बनाने के बारे में सोच रहे हैं। इस दौर में विकास होने के साथ-साथ हमलोगों ने प्रकृति को बहुत नुकसान पहुंचाया है, और इन्ही में प्रकृति की अनमोल चीज जल शामिल है। आज भारत समेत पूरी दुनिया जल संकट से परेशान है, बहुत सारे देश ऐसे जहां पर साफ पानी ही सबसे बड़ी समस्या है।
यह भी देखें-पानी कम पीने से होने वाली 5 बीमारियाँ
हमारे देश में भी बहुत सारे क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर गर्मियों के मौसम में लोगों को कई किलोमीटर तक पैदल चलकर पानी लाना पड़ता है और कहीं-कहीं तो साफ पानी भी होता है, लोग मिट्टी से छानकर किसी तरह पीने के लिए पानी का जुगाड़ करते हैं, तो उस समय ऐसी तरक्की का कोई फायदा नहीं रह जाता है। आने वाले में समय लोग ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि अगला युद्ध पानी को लेकर शुरू हो सकता है, ऐसे में पानी को बचाना सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। दोस्तों आज हम आपको पानी बचाने के कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
पानी बचाने के कुछ तरीके-
1.आपको अपने घर और ऑफिस में मौजूद अधिक पानी निकालने वाले फ्लश टैंक को कम पानी देने वाले फ्लश टैंक मे बदल देना चाहिये, जिससे पेशाब करने पर कम पानी और शौच करने पर ज्यादा पानी दिया जा सकें, प्लश की पाइप को जरूर चेक करें यदि उसमे कोई लीक मिलता है तो उसे जल्द से जल्द ठीक करवा दें ताकि पानी की बर्बादी को कम किया जा सकें।
यह भी देखें-आँखों की जलन और थकान से हैं परेशान, इन घरेलू तरीकों से मिलेगी राहत
2.अपने वाहन की धुलाई करते समय पाइप के स्थान पर बाल्टी और मग का प्रयोग करना चाहिये इससे बर्बाद कम होता है। बर्तन धोते समय नल को लगातार खोलने की बजाय बाल्टी में पानी भरकर बर्तन धोना चाहिये इससे पानी कम बर्बाद होगा, स्नान करते समय शॉवर के स्थान पर बाल्टी और मग का प्रयोग करना चाहिये इससे बहुत हद तक पानी बर्बाद होने से बचाया जा सकता है।
3.ब्रश करते समय नल को उसी समय खोलना चाहिये जब उसकी जरूरत हो, सार्वजनिक जगह जैसे पार्क, गली-मोहल्ले, अस्पताल, स्कूलों आदि में यदि आपको नल खुले मिलते हैं तो तुरंत बंद करने का प्रयास करें और यदि वो खराब है तो उसकी शिकायत करके जल्द से जल्द ठीक करवाने का प्रयास करना चाहिये।
4.आर ओ मशीन से पानी फ़िल्टर करने में तकरीबन तीन चौथाई पानी की बर्बादी हो जाती है, इसलिए यह प्रयास करना चाहिये जो पानी आर ओ मशीन से बाहर आता है उसे किसी पाइप के द्वारा पौधों तक पहुंचा दिया जाये, यदि यह संभव ना हो तो उसे किसी बाल्टी में एकत्र करके पौधों को दे देना चाहिये, इससे भी पानी को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है।
यह भी देखें-इस तरह दिन की करे शुरुआत, जल्दी थकने की समस्या होगी दूर
5.औद्योगिक क्षेत्र में होने वाली पानी की बर्बादी को रोकने के लिए आधुनिक तकनीकी से बनी मशीनों का इस्तेमाल करना चाहिये ताकि पानी की बर्बादी बड़े पैमाने पर रोकी जा सकें, क्योंकि सबसे अधिक पानी की बर्बादी औद्योगिक इलाकों में की जाती है।
6.वाशिंग मशीन से रोजाना कपड़े धोने के बजाय उन कपड़ों को इकठ्ठा कर लेना चाहिये और सभी को एक साथ धोना चाहिये। अक्सर लोग फल सब्जियों को चलते हुए नल से धोते हैं, ऐसा नहीं करना चाहिये, किसी बड़े बर्तन में पानी लेकर सब्जी आदि को धोना चाहिये इससे पानी की होने वाली बर्बादी को कम किया जा सकता है।
दोस्तों कैसी लगी आज की जानकारी, यदि जानकारी पसंद आई हो तो इसके शेयर करना न भूलें, धन्यवाद !