इन 7 बातों को ध्यान में रखकर करे नये computer की खरीददारी, वरना हो सकता है नुकसान-
दोस्तों आज का समय technology का समय है, हर कोई टेक्नोलॉजी से जुड़कर अपने जीवन को आसान बनाना चाहता है। आज हम computer के बारे में बात करने जा रहे हैं आज हम आपको बताने वाले हैं कि जब भी आप नया computer या फिर laptop खरीदने जाते हैं
तो आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिये ताकि आप अपने लिए एक अच्छा computer खरीद सकें। कंप्युटर काफी महंगी device होती है जिसको बार-बार खरीदा नहीं जा सकता है इसलिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के उन जरूरी बातों को जानते हैं जिनको computer या laptop खरीदते समय ध्यान में रखना चाहिये।
यह भी देखें-पुराना लैपटॉप खरीदते समय इन बातों पर दें विशेष ध्यान, नहीं तो ठगी का हो सकते हैं शिकार
1.किस तरह से खरीदे नया computer-
computer एक महंगी डिवाइस होती है इसलिए इसको खरीदते में विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है, हो सकता है आप आज को कंप्युटर खरीदने जा रहे हैं कल उससे बेहतर कंप्युटर में मार्केट में आ जाए इसलिए आपको इसके लिए proper research करने की जरूरत होती है। आप नया कंप्युटर ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों तरीकों के खरीद सकते हैं यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस प्लेटफार्म पर ज्यादा विश्वास करते हैं।
2.desktop या फिर laptop कौन है अच्छा-
नया कंप्युटर खरीदते समय सबसे ज्यादा यह सवाल परेशान करता है कि हमें desktop या फिर laptop खरीदना चाहिये। इन दोनों को खरीदते समय आपको अपनी जरूरत को ध्यान देना चाहिये यदि आप किसी एक जगह बैठकर काम करने वाले हैं तो आपके लिए desktop अच्छा विकल्प होगा वहीं आपको हर जगह जाना होता है तो आप laptop को प्राथमिकता दे सकते हैं वैसे दोनों की कीमत में कोई खास अंतर नहीं होता है, लेकिन desktop का आकार बड़ा होता है जिसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना संभव नहीं होता है वहीं laptop आप कहीं भी ले जा सकते हैं।
यह भी देखें-सस्ते 5G स्मार्टफोन अब भारत में भी उपलब्ध हैं, यहां कीमतों और फीचर्स के साथ पूरी सूची देखें
3.नए कंप्युटर में ram को जरूर देखें-
computer खरीदते समय ram पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है जिस प्रकार से किसी कंप्युटर के लिए अच्छा प्रोसेसर जरूरी होता है ठीक उसी प्रकार अच्छी ram होना भी जरूरी होता है। अच्छी ram होने से computer की multitasking करने में उसकी स्पीड और capacity में लोड नहीं पड़ता है और आपका computer अच्छे से manage कर लेता है। आज के समय में ram को gegabytes में मापा जाता है अधिक ram होने से कंप्युटर ज्यादा काम अच्छे से manage कर लेता है वहीं कम ram होने पर computer की स्पीड पर प्रभाव पड़ता है। बहुत सारे कंप्युटर में 2 GB RAM का इस्तेमाल किया जाता है ये अधिकतर dual core वाले कंप्युटर में देखने को मिलती है। कई सारे कंप्युटर में 4 GB RAM देखने को मिलती है इस तरह के कंप्युटर मीडियम वर्क के लिए होते हैं, 4 GB RAM आपको I5 and I3 के साथ के साथ देखने को मिलती है। बहुत सारे कंप्युटर में 8 GB RAM देखने को मिलती है, यह ram i7 प्रोसेसर के साथ दी जाती है लेकिन कभी- कभी I5 and I3 processor वाले कंप्युटर के साथ भी देखने को मिलती है इस तरह के कंप्युटर का इस्तेमाल professional काम के लिए किया जाता है।
4.hard drive भी होती है जरूरी-
आप अपने computer में कितना data स्टोर करने वाले हैं यह hard drive पर निर्भर करता है। कंप्युटर पर काम करते समय डाटा को स्टोर करने की जरूरत होती है जो हार्ड ड्राइव के द्वारा संभव होता है आपको जितना अधिक डाटा स्टोर करने की जरूरत हो आपको उतनी ही बड़ी hard drive वाला कंप्युटर लेना चाहिये। आज कल ज्यादातर कंप्युटर gigabytes या terabytes हार्ड ड्राइव के स्टोरेज के साथ है आपको अपनी जरूरत के अनुसार हार्ड ड्राइव का चुनाव करना चाहिये क्योंकि ज्यादा स्टोरेज वाले कंप्युटर की कीमत भी अधिक होती है।
यह भी देखें-जानिए किस तरह से कर सकते हैं फ़ेसबुक से लाखों की कमाई
5.gaming के शौकीन इस बात का रखे ध्यान-
यदि आपका उद्देश्य कंप्युटर को gaming के लिए खरीदना है तो आपको विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। आज के समय बड़े-बड़े से गेम मौजूद हैं जिनके लिए हाई प्रोसेसर वाले कंप्युटर की जरूरत होती है, इसलिए gaming का शौक रखने वाले लोगों के लिए एक अच्छा प्रोसेसर, बड़ी hard disc, high ram वाला कंप्युटर का चुनाव करना चाहिये ताकि आप आसानी से अपने gaming के शौक को पूरा कर सकें और आपका कंप्युटर बिना किसी रुकावट के चलता रहे।
6.कंप्युटर के processor का रखे खास ध्यान-
प्रोसेसर किसी भी कंप्यूटर का मुख्य भाग होता है, इसलिए नया कंप्युटर खरीदते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिये। यदि आप चाहते हैं कि आपका कंप्युटर तेजी से काम करें किसी भी प्रोग्राम को तुरंत शुरू कर दे तो आपको अच्छे प्रोसेसर वाला कंप्युटर खरीदना चाहिये, नीचे प्रोसेसर के बारे में कुछ जानकारी दी जा रही है जिसे देखकर आपको इस बारे में मालूम चल जायेगा।
Dual Core – यदि आप साधारण सा काम करना चाहते हैं या फिर अपनी पढ़ाई के लिए कंप्युटर लेना चाहते हैं तो आपके लिए Dual Core प्रोसेसर वाला कंप्युटर अच्छा विकल्प होगा।
i3 Processor – यदि आप साधारण काम के अतिरिक्त दफ्तर का कुछ काम और कुछ साफ्टवेयर जैसे फ़ोटो एडिटिंग को चलाना चाहते हैं तो आप i3 Processor वाले कंप्यूटर की ओर देख सकते हैं।
i5 Processor – वहीं आपका काम अधिक है, आप gaming खेलना चाहते हैं या फिर आप video editing करना चाहते हैं, या फिर हाई सॉफ्टवेयर को चलाना चाहते हैं तो आपके लिए i5 Processor वाला कंप्युटर बेस्ट ऑप्शन रहने वाला है।
i7 Processor – इस तरह के प्रोसेसर वाले कंप्युटर का इस्तेमाल प्रोफेशनल काम के लिए किया जाता है और इस प्रोसेसर वाले कंप्युटर की कीमते भी ज्यादा होती हैं।
7.Graphics पर दें विशेष ध्यान-
आपने computer में देखा होगा की कंप्युटर की साइड में एक छोटा स्टीकर लगा होता है जिसमें Graphics कार्ड के बारे में जानकारी लिखी होती है लेकिन बहुत सारे लोग इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं यदि आप gaming या फिर high work के लिए कंप्युटर खरीद रहे हैं तो आपको Graphics कार्ड पर विशेष ध्यान देना चाहिये क्योंकि यह जरूरी चीज होती है।