Punjab Kings All Captain in IPL: आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स को अब तक कई मिल चुके हैं कप्तान, लेकिन नहीं दिला सकें एक भी खिताब

Punjab Kings All Captain in IPL: आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स को  अब तक कई मिल चुके हैं कप्तान, लेकिन नहीं दिला सकें एक भी खिताब

Punjab Kings All Captain in IPL: आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स को अब तक कई मिल चुके हैं कप्तान, लेकिन नहीं दिला सकें एक भी खिताब-

दोस्तों आईपीएल 2022 का आगाज अगले महीने 26 मार्च 2022 को होने जा रहा है, जिसमें सभी टीमें खिताब को जीतने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आने वाली है, इस बार 10 आईपीएल टीमें होने से लीग और भी रोमांचक हो गई है, इस बार लखनऊ और गुजरात की दो नई टीमों को शामिल किया गया है। 


आईपीएल की टीम पंजाब किंग्स के बारे में बात करते हैं तो साल 2008 से यह टीम अभी तक अपने पहले खिताब के इंतजार में हैं, हालांकि साल 2014 में टीम फाइनल में पहुंची थी लेकिन कोलकाता की टीम से हारने से बाद टीम के खिताब जीतने का सपना टूट गया। इस बार पंजाब की टीम बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, पंजाब किंग्स की टीम की कमान इस बार टीम के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के हाथों में सौंपी गई है जिससे टीम को इस साल पहला खिताब जीतने का अवसर मिले।

यह भी देखें-IPL 2022: इस आईपीएल में सभी टीमों के ये हो सकते हैं ओपनर बैट्समैन

पंजाब की टीम को अबतक कई कप्तानों ने लीड किया लेकिन टीम को खिताब जिताने में सभी कप्तान असफल साबित हुए हैं इसलिए टीम ने इस बार कप्तानी की जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के हाथों में सौंपी है। आज हम आपको पंजाब किंग्स के भी कप्तानों के बारे में बताने जा रहे हैं और यह भी बताएंगे की किस वर्ष टीम पॉइंट टेबल पर किस स्थान पर रही है, इसके अलावा साल 2022 के आईपीएल के लिए पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों की सूची भी लेकर आये हैं, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

 

पंजाब किंग्स के कप्तानों की सूची-

1.    एडम गिलक्रिस्ट- 17 जीत
2.    जॉर्ज बेली- 14 जीत
3.    युवराज सिंह- 17 जीत
4.    रविचंद्रन अश्विन- 12 जीत
5.    केएल राहुल- 11 जीत
6.    ग्लेन मैक्सवेल- 7 जीत
7.    कुमार संगाकारा- 3 जीत
8.    डेविड हसी- 6 जीत
9.    मुरली विजय- 3 जीत
10.    डेविड मिलर- 1 जीत
11.    मयंक अग्रवाल- 1 हार
12.    महेला जयवर्धने- 1 हार
13.    वीरेंद्र सहवाग- टाई


यह भी देखें-Ipl auction 2022: मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमों के खिलाड़ियों की सूची

पंजाब किंग्स का आईपीएल के अलग-अलग सीजन में प्रदर्शन-

2021- छठा नंबर
2020- छठा नंबर
2019- छठा नंबर
2018- सातवां नंबर
2017- पांचवां नंबर
2016- आठवां नंबर
2015- आठवां नंबर
2014- दूसरा नंबर
2013- छठा नंबर
2012- छठा नंबर
2011- पांचवां नंबर
2010- आठवां नंबर
2009- पांचवां नंबर
2008- तीसरा नंबर 

 

यह भी देखें-IPL Auction: ये हैं अब तक के आईपीएल के हर सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी

 

साल 2022 आईपीएल के लिए पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों की सूची-

रिटेंशन लिस्ट- मयंक अग्रवाल (14 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)

बल्लेबाज/विकेटकीपर- शिखर धवन (8.25 करोड़), जॉनी बेयरस्टो (6.75 करोड़), प्रभसिमरन सिंह (60 लाख), जितेश शर्मा (20 लाख), भानुका राजपक्षे (50 लाख)

ऑलराउंडर- शाहरुख खान (9 करोड़), हरप्रीत बरार (3.8 करोड़), लियाम लिविंगस्टोन (11.50 करोड़), ओडियन स्मिथ (6 करोड़), राज अंगद बावा (2 करोड़), ऋषि धवन (55 लाख), प्रेरक मांकड़ (20 लाख), ऋतिक चटर्जी (20 लाख), बलतेज ढांडा (20 लाख), अंश पटेल (20 लाख), अथर्व ताइडे (20 लाख), बे‌नी हॉवेल (40 लाख)

गेंदबाज- कैगिसो रबाडा (9.25 करोड़), राहुल चाहर (5.25 करोड़), ईशान पोरेल (25 लाख), संदीप शर्मा (50 लाख), वैभव अरोड़ा (2 करोड़), नाथन एलिस (75 लाख)