Coronavirus: बिना बुखार के भी हो सकता है कोरोना, पहचाने इन 10 लक्षणों से-
दोस्तों इस समय देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है, इस भयानक दूसरी लहर से लाखों की संख्या में मरीज मिल रहे हैं और हजारों लोगों की रोजाना जान इस वायरस के चलते जा रही है। राहत की बात यह है अब देश में वैक्सीन मौजूद है और तेजी से लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा रही है। कोरोना वायरस का प्रमुख लक्षण बुखार होता है लेकिन कई बार लोगों को बुखार नहीं होता है लेकिन कोरोना वायरस हो जाता है ऐसे में इसकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है। कोरोना वायरस के बुखार के साथ-साथ दूसरे लक्षण भी होते हैं जिनके द्वारा हम इस वायरस की पहचान कर सकते हैं और जल्द से जल्द इलाज के द्वारा इस बीमारी को मात दे सकते हैं। आज हम आपको कोरोना वायरस के 10 मुख्य लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बुखार के अलावा दिखाई देते हैं तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
1.गले में खरास होना-
कोरोना के लक्षणों में गले में खरास होना भी एक प्रमुख लक्षण है लेकिन कभी-कभी सर्दी जुकाम के कारण भी गले में खरास की परेशानी हो जाती ऐसे में आपको इन दोनों में अंतर मालूम करना जरूरी हो जाता हाई, यदि आपको बुखार के साथ गले में खरास की शिकायत है यह कोरोना के लक्षण हो सकते हैं ऐसे आपको ज्यादा सावधान होने की जरूरत है।
यह भी देखें-कोरोना की वैक्सीन लगवाने के बाद इन चीजों से रहे दूर, जाने क्या है कारण
2.जी का मिचलाना-
जो लोग कोरोना से पीड़ित हैं उनमें डायरिया और जी मिचलाना जैसे प्रमुख लक्षण आदि देखे जा रहे हैं यदि आपको ऐसे ही लक्षण है तो आपको सचेत हो जाने की जरूरत है और जल्द से जल्द कोरोना की जांच करवाने की जरूरत है, क्योंकि समय रहते यदि इस वायरस का इलाज किया जाता है तो इसे आसानी से हराया जा सकता है।
3.हल्की लाल आंखे-
कोरोना वायरस के लक्षणों में हल्की लाल आंखे भी एक प्रमुख लक्षण है, इस पर आपको विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। कोरोना वायरस के नए वेरियंट में लोगों की आंखे हल्की लाल या गुलाबी हो जाती है इसके साथ-साथ आँखों में सूजन और पानी आने की परेशानी हो सकती है तो आपको सचेत हो जाने की जरूरत है, आपको तुरंत कोरोना की जांच करवानी चाहिये और समय रहते इसका इलाज शुरू कर देना चाहिये।
यह भी देखें-coronavirus: इस कोरोनाकाल में आक्सिजन की कमी को दूर करने के लिए अपनी डाइट में शामिल करे ये फ्रूट्स
4.सीने में दर्द होना-
अचानक से सीने में दर्द होना आज के समय में कोरोना वायरस के प्रमुख लक्षणों में एक माना जा रहा है, इस तरह मे मरीजों को जल्द से जल्द हॉस्पिटल में भर्ती होने की जरूरत होती है यदि आपके सीने में भी अचानक से दर्द होता है तो आपको अपने डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिये और इसका इलाज शुरू कर देना चाहिये।
5.स्वाद और सूंघने की शक्ति चली जाना-
स्वाद और सूंघने की शक्ति का चले जाना कोरोना वायरस के प्रमुख लक्षणों में से एक है, ये लक्षण बुखार आने से पहले भी दिखाई दे सकते हैं और लंबे समय तक शरीर में बरकरार रह सकते हैं। जो लोग कोरोना को मात देकर घर आ चुके हैं उनको भी यह परेशानी हो सकती है ऐसे में आपको ज्यादा सावधान होने की जरूरत है।
6.थकावट लगना-
कोरोना के लक्षणों में खांसी और बुखार प्रमुख लक्षण हैं लेकिन थकावट आना भी इसका प्रमुख लक्षण है। कोरोना के मरीजों में अक्सर थकावट आना और कमजोरी का महसूस होना एक प्रमुख लक्षण है लेकिन यह भी हो सकता है कि आप किसी दूसरे वायरस की चपेट में हो इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि जरा सी लापरवाही आपको और अधिक बीमार बना सकती है।
यह भी देखें-कोरोना वायरस: क्या होता है क्लॉथ मास्क, सर्जिकल मास्क और N95 रेस्पिरेटर मे फर्क, जानते हैं
7.मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना-
कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों में विशेषकर बूढ़े लोगों में इस समस्या को देखा जा रहा है, यदि आप में ऐसी शिकायत हो तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है। दरअसल हमारी मांसपेशियों में दर्द की समस्या तब होती है जब वायरस हमारे ऊतकों और कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने लगता है ऐसे आपको सावधान रहना चाहिये और समय रहते इसका इलाज शुरू कर देना चाहिये।
8.लगातार खांसी-
किसी को लगातार खांसी आना भी कोरोना वायरस के प्रमुख लक्षण में से एक है, लेकिन बहुत बार जो लोग धूम्रपान करते हैं तो उनमें खांसी की परेशानी हो जाती है ऐसे में कोरोना की पहचान करना मुश्किल भरा काम हो जाता है। यदि किसी को लगातार खांसी आ रही है तो इसमें लापरवाही नहीं दिखानी चाहिये और समय रहते इसका इलाज शुरू कर देना चाहिये।
9.सांस लेने में परेशानी-
जब से कोरोना वायरस की दूसरी लहर आई है तब से लोगों में सांस लेने की परेशानी सबसे ज्यादा देखी जा रही है, जो लोग अस्थमा से परेशान हैं उनके लिए बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होती है यदि आपको भी सांस लेने में परेशानी है तो आपको अपने घर में तुरंत ऑक्सीमीटर लाना चाहिये और समय-समय पर ऑक्सीजन लेवल की जांच करना चाहिये और यदि आपका ऑक्सीजन लेवल 94 से कम हो जाता है तो आपके लिए चिंता का विषय है ऐसी स्थिति में आपको डाक्टर के साथ तुरंत संपर्क करना चाहिये।