क्या होता है वैक्सीन और मेडिसिन में मुख्य अंतर-
पूरी दुनिया में इस समय कोरोना वायरस का कोहराम जारी है, दुनिया में लाखों की संख्या में रोजाना कोरोना के केस आ रहे हैं। हमारे देश में रोजाना हजारों केस कोरोना के सामने आ रहे हैं लेकीन राहत देने वाली बात यह है कि कोरोना से पीड़ित लोगों के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है। इस समय पूरी दुनिया कोरोना की वैक्सीन का इंतजार बड़े बेसब्री से कर रही है, बहुत सारे देशों में कोरोना की वैक्सीन को लेकर प्रयास किये जा रहे हैं और कई देश तो वैक्सीन बनाने का दावा भी कर चुके हैं। आज हम बात करने वाले हैं आखिर वैक्सीन क्या होती है और यह कैसे कम करती है वैक्सीन और दवा में क्या मुख्य फर्क होता है, यदि आपके मन भी ये सवाल आते हैं तो आज आपको इसका जवाब मिलने वाला तो बने रहिये हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
यह भी देखें-कोरोना काल में इन पाँच चीजों से बढ़ाये इम्यूनिटी और रखें खुद को बीमारियों से दूर
वैक्सीन क्या होती है ?-
वैक्सीन को साधारण बोलचाल की भाषा में टीका भी कहा जाता है, वैक्सीन का इस्तेमाल किसी बीमारी जैसे फ्लू, संक्रमण आदि से बचाव के लिए दिया जाता है और यह हमारे शरीर की रक्षा करने का काम करती है। हमें जिस बीमारी से बचने के लिए वैक्सीन लगाई जाती है,
वैक्सीन उस बीमारी के संक्रमण होने से पहले हमारे शरीर में ऐन्टीबाडी उत्पन्न कर देती है यानि आने वाली बीमारी से लड़ने के लिए हमारा शरीर पूर्ण रूप से तैयार हो जाता है, वैक्सीन का प्रयोग बीमारी से बचाव के लिए दिया जाता है जब भी कोई बीमारी आपके शरीर में प्रवेश करने की कोशिश करती है तो वैक्सीन द्वारा विकसित किये एंटी बॉडी उस बीमारी से लड़कर शरीर के अंदर प्रवेश करने से बचाते हैं।
यह भी देखें-जानिए कैसे कोरोना की रिपोर्ट गलत आ जाती है ?
उदाहरण के तौर पर देखते हैं जैसे हमें खसरा, पोलियो, हेपेटाइटिस आदि अनेक बीमारियों से बचने के लिए वैक्सीन दी जाती है और वैक्सीन इन सारी बीमारियों के खिलाफ हमारी शरीर में एंटी बॉडी विकसित करके हमारे शरीर को इन बीमारियों से दूर रखती हैं। आपने देखा होगा छोटे बच्चों को कई सारी वैक्सीन लगाई जाती है ताकि बच्चा आने वाली बीमारियों से सुरक्षित रहें।
यह भी देखें-विशेषज्ञों ने दी चेतावनी सर्दी के मौसम में बढ़ सकता है कोरोना का खतरा
मेडिसिन क्या होती है ?-
दवाओं का प्रयोग वैक्सीन के बिल्कुल विपरीत यानि जब कोई बीमारी हमें आकर घेर लेती है या उसका संक्रमण हो जाता है तो उस बीमारी को खत्म करने के लिए दवाओं का प्रयोग किया जाता है। उदाहरण के तौर पर यदि हमें बुखार आ जाता है तो हम वैक्सीन नहीं लगवाते हैं बल्कि हमें दवा की जरूरत होती है और डॉक्टर टेबलेट, कैप्सूल, सिरप, या इंजेक्शन लगाकर हमारा इलाज करता है। वैक्सीन ज्यादातर बायोलॉजिकल बैक्टीरिया या वायरस के जेनेटिक स्ट्रेन के जरिए बनाई जाती है, जबकि रासायनिक, हर्बल या बायोलॉजिकल तरीके से दवाएं तैयार की जाती हैं।