मुझे भगवान बचायेगा
हे साधु मैं तुम्हारी मदद के लिए एक बार नहीं बल्कि तीन बार आया पहले ग्रामीणों के रूप में, फिर नाव वाले के रूप में और फिर हेलिकाप्टर बचाव दल के रूप में आया लेकिन तुमने तो हर बार मना कर दिया और इन अवसरों को पहचान नहीं पाए|
हे साधु मैं तुम्हारी मदद के लिए एक बार नहीं बल्कि तीन बार आया पहले ग्रामीणों के रूप में, फिर नाव वाले के रूप में और फिर हेलिकाप्टर बचाव दल के रूप में आया लेकिन तुमने तो हर बार मना कर दिया और इन अवसरों को पहचान नहीं पाए|
जो जैसा है उसे वैसा ही स्वीकार करना चाहिए केवल किसी की अच्छाई की तरफ नहीं देखना चाहिए और जब आप ऐसा करेंगे तो फूटा हुआ घड़ा भी एक अच्छे घड़े से कीमती घड़ा बन जाएगा|
जवान आँखों के जुगनू चमक रहे होंगे, अब अपने गाँव में अमरुद पक रहे होंगे, भुलादे मुझको मगर, मेरी उंगलियों के निशान, तेरे बदन पे अभी तक चमक रहे होंगे
इसलिए ऐसे लुभावने दावों में नहीं पड़ना चाहिए, आप अपने साथ-साथ अपने करीबियों का नुकसान कराते हो और आपके रिश्तों के बीच खटास भी पड़ जाती है।
भगवान हमारा ख्याल रखते है और जब कभी भी हमे जरूरत पड़ती है तो वो किसी ना किसी को हमारी मदद के लिए अवश्य भेज देते हैं
अपनी क्षमताओं को पहचानिए और आकाश की ऊँचाइयों पर उड़ कर दिखाइए क्योंकि यही आपकी वास्तविकता है
सफलता को प्राप्त करने के लिए फोकस सबसे जरूरी होता है और उसमें आपकी रुचि बहुत जरूरी है, जब आपके पास फोकस और रुचि दोनों हो जाती है आपको सफलता अवश्य मिलती है।
बहुत समय पहले की बात है की दो दोस्त किसी अनजान इलाके से होकर शहर की ओर जा रहे थे, गर्मी बहुत ज्यादा होने के कारण वे बीच-बीच मे रुककर आराम कर लेते थे, उन दोस्तों ने अपने साथ खाने-पीने की चीजें भी रखी हुई थी, चलते-चलते जब दोपहर में उन्हे भूख लगी तो उन्होंने एक जगह पर बैठकर खाने का निर्णय किया।
किसी को कुछ भी बोलने से पहले सोच जरूर लेना चाहिए ताकि बोले गए शब्द की चोट ना पहुंचा सके|
ये कंकड़ पथर कुछ अन्य चीजें है जैसे- आपकी नौकरी, आपका घर इत्यादि और ये बची हुई रेत आपकी बाकी के जरूरत के चीजों को दर्शाती है।