दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू, मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू, Dil Ki Dhadkan Aur Meri Sadaa Hai Tu, Meri Pehli Aur Aakhiri Wafa Hai Tu,
दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू, मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू, Dil Ki Dhadkan Aur Meri Sadaa Hai Tu, Meri Pehli Aur Aakhiri Wafa Hai Tu,
कुछ यूँ तुम मोहब्बत का आगाज़ कर दो, मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एहसास भर दो,
मोहब्बत से रिहा होना ज़रूरी हो गया है, मेरा तुझसे जुदा होना ज़रूरी हो गया है,
तेज बारिश में कभी सर्द हवाओं में रहा, एक तेरा ज़िक्र था जो मेरी सदाओं में रहा,
कब वो ज़ाहिर होगा और हैरान कर देगा मुझे, जितनी भी मुश्किल में हूँ आसान कर देगा मुझे,
दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है, ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है,
सब कुछ मिला सुकून की दौलत नहीं मिली, एक तुझको भूल जाने की मौहलत नहीं मिली,
वो आज खूने-दिल से मेंहदी लगाये बैठे हैं, सारे किस्से मेरे दिल से लगाये बैठे हैं,
मेरे दर्द ने मेरे ज़ख्मों से शिकायत की है, आँसुओं ने मेरे सब्र से बगावत की है,
अभी आँखों की शमाएं जल रही हैं प्यार जिंदा है, अभी मायूस मत होना अभी बीमार ज़िंदा है,
तुमने जो दिल के अँधेरे में जलाया था कभी, वो दिया आज भी सीने में जला रखा है,
खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं
कोई चराग़ जलाता नहीं सलीक़े से, मगर सभी को शिकायत हवा से होती है