श्री साई चालीसा का पाठ करने से होगी मनोकामना पूरी
साई नाथ फकीर थे और भिक्षा मांगते थे और जो भी उनको भीख के रूप में मिलता था उसे वो सारा स्वयं नहीं खाते थे गरीब और पशु-पक्षियों को भी खिला देते थे, साई के अनुसार इन सबका पेट भरना जरूरी होता है। साई नाथ जमीन पर सोना पसंद करते थे और अपने सिर के नीचे ईंट लगाकर सोते थे, साई नाथ की पूजा करने के लिए आपको जरूरी होता है आपका मन सच्चा होना चाहिये।